Wednesday, April 9, 2014

माइनोरिटी ग्रीक

‪#‎IAMIDIOT18‬ - 
बात सन 2014 की है ..सिकंदर ने पोरस पर हमला किया .
दोनों में मैच टाई हो गया .
पोरस ने हार मान ली और अपनी बीबी को रानी का पद दिलवाया दिया 
और बदले में राज्य में माइनोरिटी ग्रीक और रोमनों को नौकरीयों में आरक्षण दिया गया 
चाणक्य और चन्दगुप्त को आरटीआई जैसे अश्लील शब्द सोचने के लिए – 
ग्रीकजन एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया . 
पोरस भी खुश है.. उसके बेटे को ग्रीक से पानी के जहाज मंगवाने का ठेका जो मिल गया है
और पोरस को ग्रीक लोगो के आधार कार्ड बनाने की एजेंसी दे दी गई है.. 
एफडीआई लागू हो चुका है.. बोतलों में थेम्स नदी का पानी और पैकेट में मिलने वाले 
इटालियन आलू ने सारी भूख मिटा दी है.. 
अब जनता सुखी है..
‪#‎AakashPandey09042014‬