Tuesday, November 1, 2016

देश यही है , यही है दुनिया

फ़ेसबुक पे करे लड़ाई
एक दूजे से भाई भाई
मजहब को भी यही बचाए
जान की बाज़ी यही लगाए
देश यही है , यही है दुनिया
बेचे बातें बन के बनिया
फ़ेसबुक पे करे लड़ाई
एक दूजे से भाई भाई
बात बात में गाली छाटें
और मिल के नफ़रत बाटें
लाइक करे है चौड़ी छाती
नीली टिक है ऊँची जाती
फेंक पत्थर कमेंट के मारो
मारो ताने जम के यारों
फ़ेसबुक पे करे लड़ाई
एक दूजे से भाई भाई

- आकाश पांडेय

Saturday, August 20, 2016

खेत क्या होता है ? , पूछेगे लोग

खेत क्या होता है ? , पूछेगे लोग
किसान तो एक सॉस का नाम है हम जानते है ।
मिल्क पैकेट से आता है , ये भी पता है
और गेहूँ ? बाली ?
बाली आइ नो ।। वो जो कान में पहनते है ।
खेत क्या होता है ? , पूछेगे आज़ाद लोग

- आकाश पांडेय , आज़ाद भारत , मुंबई २१ अगस्त , सन २०१६

Friday, August 19, 2016

सौधा सौधा सा था

बचपन में आँगन का अँधेरा भी
सौधा सौधा सा था ।
वो खुशनुमा सा था ,
उसमें थी , कहानियाँ ।
मिट्टी के तेल की कुप्पी से आती
लौ से निकला काजल ।
जुगनू , बारिश की आवाज़ ,
और सुबह के सूरज की उम्मीद ।

ये अँधेरा बड़ा अजनबी सा लगता है ,
बहुत रौशनी है इसमें ।
शायद मोतियाबिंद में माँ को
ऐसा ही लगता होगा ।
बचपन में आँगन का अँधेरा भी
सौधा सौधा सा था ।



- आकाश पांडेय , मुम्बई २० अगस्त , २०१६

Saturday, May 7, 2016

बोतलें

काट के जंगल बनाया है शहर हमने
अब बोतलों में यहाँ जंगल को तरसते हैं
सुखा के पानी हम बने आका से फिरते है
सब बोतलों में चुल्लू बना के डूबते है रोज़
- आकाश पाण्डेय
8 मई 2016

Sunday, May 1, 2016

शाम

बेलफ्ज़ हो गए हम उस शाम को ,
अब तरसेगे हर शाम उस नाम को ।
वो रास्ते तो बेफ़िक्र से लगते थे हमे
वो अँधेरे से लगते है मुझ गुमनाम को।