Saturday, June 26, 2010

अण्डे वाले की कहानी की दुकान

नवाबगंज थाने के पास थी
कासिम कि वो दुकान
जिसमें अण्डो के ऊपर
डोरी पर मैगज़ीने टंगी रहती थी

लोगों के लिए वो किताबे थी
लेकिन मेरे लिए हवा में
टंगी रग बिरगी कहानीयां

हर कहानी अलग थी ,
एक ख्वाब सी
एक ज़िन्दगी

लोग न जाने क्यों उसे
अण्डे वाले की दुकान कहते थे
मुझे तो वो केवल
कहानी की दुकान ही लगती थी

और आज जब दूर से पलट के देखता हू
तो पता लगता है कि
वो कहानी की दुकान नहीं थी
खुद एक कहानी थी,

लोग भले ही वहाँ से
कहानी नहीं ले जा सके
केवल अण्डे लेकर चले गए
तब भी वो कहानी के किरदार बन गए

No comments:

Post a Comment